Lover shayari for girlfriend and boyfriend on name
प्यार एक अहसास है मोहब्बत एक सादगी और जिसने प्यार किया है वो बखूबी जानता है इश्क़ की जुबान को .इश्क़ करना बुरा नहीं है लेकिन उसे निभाना बड़ा ही मुश्किल है दोस्तों अगर आप किसी से प्रॉमिस करे तो उसे पूरा करने की कौशिक अवश्य करे\ प्यार की कुछ खट्टी कुछ मीठी यादो को ताजा करे और अपने पार्टनर को किया हुआ वादा निभाने की पूरी कोशिश करे इसी को प्यार कहते है दोस्तों \अपने प्यार को कभी धोखा न दे न ही उसका दिल तोड़े एक दूसरे की रिस्पेक्ट करे और अपने प्यार को और आगे लेकर जाये आज कुछ जाने माने कवियों की शायरी पेश करते है जो आपको और आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगीshayari on lovers |
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है सनम
की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”
shayari on lovers name |
“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे कि तुमसे प्यारनहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”
“आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
lover ko manane ki shayari in h... |
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!
लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!
एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ …
प्यार करता हूँ तुझ से , पर कहने से डरता हूँ …
नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम ….
इसलिए खामोश रह कर भी ,तेरी धड़कन को सुना करता हूँ
emotional love shayari in hindi... |
खोया हूं तुम्हारे खयालो मे जमाने का कोई होश नही,
ना समझो मुझे तुम दीवाना इतना भी मै मदहोश नही ,
चला तेरा जादू कुछ ऐसा धडकन मेरी खामोश नही
नजरें बन गई अब तेरी इसमें इनका आघोश नही
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना;
वो आपका नजरें झुका के शर्मना;
वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं;
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।
read more
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।
love shayari in hindi for lover. |
“माना के मर जाने पर भुला दिए जाते है लोग ज़माने में.,
पर मैं तो अभी जिन्दा हूँ फिर कैसे उसने मुझे भुला दिया..??
आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है
कैसे भूल सकता है कोई किसी को ‘ऐ’ दोस्त
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है
मोहोब्बत कुछ इस कदर हो जाती है
उसे के रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है
तुम्हारी ज़िद बेमानी है दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें आदत इसकी पुरानी है.
lover ke liye shayari
lover ke liye shayari
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आंख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है।
-मिर्जा ग़ालिब
वो शायर होते हैं जो शायरी लिखते हैं
हम तो बदनाम से लोग हैं सिर्फ दर्द लिखते हैं
बहुत अजीब होता है कमबख्त इश्क का खेल
कोई एक भी थक जाये तो दोनों हार जाते हैं
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है मेरा घर इस कदर
रिश्ते जरा-सी जगह को तरसते हैं।
-गुलज़ार
मैं तो इस वास्ते चुप हूं कि तमाशा न बने
और तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं!
छोड़ दिया मैंने अपने दिल का साथ,
प्यार ने थाम लिया है तनहाई का हाथ।
इतना तो गुरूर है मुझे आज
भले अहसासों ने छोड़ा, तनहाई न होगी
2 comments
Click here for commentsI really impressed by this website, Thanks for the beautiful articles. Best Attitude Status Hindi Now this my Bookmarked website. Thanks for the blog loaded with so much information. Stopping by your blog helped me to get what I was looking for.
ReplyNice Post
ReplyMiranda House University of Delhi – मिरण्डा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरण्डा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरण्डा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon