sad shayari hindi 2 line for girlfriend and boyfriend after breakup
ये शायरी उन टूटे दिल वालों के लिए है जिनका आशिकी में दिल टुटा हो या जिसने प्यार में धोखा खाया हो \इश्क़ खुदा की इबादत है प्यार के उन हसीं पलों को संभलकर रखो दोस्तों क्योकि इश्क़ का ये सफर बड़ा सुहाना होता है जो इश्क़ करता है उसे इन पलों का बखूबी से पता होता है हम तो यही कहेंगे दोस्तों की प्यार करो तो उसे निभाने की हर मुमकिन कोशिश करे और किसी मजबूरी में आकर भी अपने साथी को धोका न दे क्योंकि ये जखम वो जख्म होता है जो दिखाई तो नहीं देता पर इसकी तीस सारी उम्र उठती है \हम अपने दोस्तों के लिए ऐसी शायरी लाये है जो "shayri dil Se "में आपको मिलेगी और कहीं नहीं मिलेगी ये वो शायरिया है जो दिल से निलती है और दिल को ही छु जाती है ।
sad love shayari
sad love shayari in hindi for g. |
हर तरफ है घटाए जरा हवा तो चले ,जिंदगी है क्या चीज़ जरा पता तो चले
जो सजा दी है तूने इस मुनासिफ है हमें मगर सजा दी किस बात की है पता तो चले । ।
मेरी जरुरत और मेरी ख्वाईस दोनों तुम ही हो
अगर खुदा ने चाहा तो मेरी एक ख्वाइश तो जरूर पूरी होगी । ।
मत पूछों उस आईने से उसके टूट जाने की वजय
जरूर उसने भी किसी पत्थर से दिल लगाया होगा । ।
कोई खुद से भी प्यारा होता है ,कोई दर्दे दिल का सहारा होता है
जरुरी नहीं है जिंदगी सिर्फ अपने लिए ही प्यारी हो कोई जिंदगी से भी प्यारा होता है । ।
बागों में फूलों की खुशबू संग हो ,सूरज की पहली किरण में सातों रंग हो
दुनिया ख़त्म हुई और फासले सिमट से गए ,कितना खुशनुमा हो गया ये जहां
जितना आप करीब आते गए हमारी रूह में आप जैसे जैसे समाते गए ।।
साथ निभाने वाले ने बहुत साथ दिया ,खाक करने वालों ने बहुत ख़ाक किया
चलो ये तो सब ठीक है मुझे ये तो बताओ मेरे अपने चाहने वाले ने क्यूं राख किया ।।
तुम किसी की जीने की वजय बन सकते हो, मुश्किल है पर कोशिश किया करो
जब जहां मौका मिले वक्त बेवक़त जरा सा मुस्कुरा दिया करो ।।
shayari in hindi sad love sms
मुझे क्या मालूम था की मौंत के बाद मिलनी थी तेरी मोहब्बत
मै तो खामखां जिंदगीभर तुझसे मोहब्बत की भीख मांगता रहा। ।
sad missing shayari |
वो मुझे अपनाये या न अपनाये ये मर्जी है उसकी
लेकिन मेरा नाम से वो बदनाम तो होगा ||
निसानी बताऊं क्या मै तुझे अपने घर की
जहा की गालिया उदास सी लगे वही कही मेरा ठिकाना होगा ।।
दोस्तों को दौलत की निगाह से मत देखो जनाब जेब
वफ़ा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब ही हुआ करते है ।।
मजबुरी का भी एक अलग ही नजारा दिखा दिया कभी जान छिड़कते थे हमपे
आज छोटी सी गलती क्या हुई हमें बेगाना बना दिया ।
sad shayari hindi 2 line
मेरी कामयाबी को देखकर हैरान है बहुत से लोग
मगर मेरे पाँव में छालेन हीं देखे किसी ने ।।
मेरी साँसों में समाया भी बहुत लगता है
लेकिन क्यों वो शक्श पराया भी बहुत लगता है ।।
sad shayari gif |
हमारी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे लोग कभी
लेकिन अब हमारी नफरतों के चर्चे ज्यादा सुनाई देते है ।।
गुस्ताख़ दिल ये फूलों से इंकार कर बैठा
मंजिल की तलाश में बेखबर सफर से ही प्यार कर बैठा ।।
Read more
Dard Bhari Rulaane Wali Shayari-In Hindi
HEART TOUCHING EMOTIONAL FRIENDSHIP SHAYARI- IN HINDI
Holi mubarak shayari,romantic holi shayari,
khubsurat good morning shayari sms -In hindi
sharab aur shabab shayari in hindi
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon