khubsurat good morning shayari sms -In hindi
![]() |
सुहानी सुबह शायरी |
": 🍃 *ये जीवन है...साहब..*
*उलझेंगे नहीं,*
*तो सुलझेंगे कैसे...*
*और बिखरेंगे नहीं,*
*तो निखरेंगे कैसे....*
🍃 *"ख़्वाब भले टूटते रहे मगर "हौंसले"*
*फिर भी ज़िंदा हो*
*"हौसला " अपना ऐसा रखो जहाँ*
*मुश्किलें भी शर्मिंदा हो !!"".........*
🌹🌸🌻Good Morning 🌻🌸🌹
जिन्दगी में अगर कभी भी सबसे अच्छा सोचना है,।
तो सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद करना चाहिए ll
🙏🏻 Good morning 🙏
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
आशा एक परफेक्ट दिन है,
क्योंकि ये भगवान का उपहार है
Good Morning!!
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं..
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है।
Good Morning
जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ दिन की शुरुआत करते हैं….
तो भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है
Good Morning
जब आप सुबह उठें,
सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है –
आप साँसे ले सकते हैं,
सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं
, प्रेम कर सकते हैं।
Good Morning !
शुरूआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरूआत करनी पडती है ।
उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो।
Good Morning !
ऐ सुबह तू जब भी आना ….ख़ुशीयों की सौगात अपने संग लाना।
मिट जाए रात काली गम की… रंग जीवन में सबके लाना।।
सुप्रभात !
सुबह का नमस्कार संदेश
हर रोज जब आप उठें, आइना देखें
और खुद को एक अच्छी मुस्कान दें
मुस्कान, जीवन का पवित्र उपहार है।
सुप्रभात!
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है।
इसलिए, होप फॉर द बेस्ट !
गुड डे एंड गुड लक। सुप्रभात !
नहीं लिखा किस्मत में कुछ तो गम नहीं करता।
है क्या कुछ ऐसा जो मेहनत से नहीं मिलता।।
सुप्रभात!
हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है।
आज इसे महान बनाएं।
सुप्रभात !
एक छोटा सा कदम आपका
एक महान सफर की शुरुआत हो सकता है।
सुप्रभात !
इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये।
ये सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो।
Good Morning!!
ये महज एक दिन नहीं है...ये अपने सपनो को सच करने का एक और मौका है।
गुड मॉर्निंग !
महान बनने के लिए आपको महान चीजें करनी होती हैं,
उनमे से एक है--सुबह जल्दी उठना।
सुप्रभात !!
अवसर हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएंगे।
लेकिन अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे।
सुप्रभात !!
ऐसा नहीं है कि मैं जल्दी उठता हूँ
वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे सोने नहीं देता।
गुड मॉर्निंग।
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा, सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा...
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा...
Good Morning !!
Read More-
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
Good Morning!!
जैसे ही आप हार मानने की सोचें,
उस कारण को याद कर लें
जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे..
Good Morning !!
khubsurat good morning shayari
बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात, याद आ गयी फिर वह प्यारी सी बात,
खुशियो से हो हर पल आपकी मुलाकात, इसलिये मुस्कुराकर करो दिन कि शुरुआत…
Good Morning!!
सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस Good Morning की खुशियों में खो जाओ…
Good Morning!!
सुप्रभात संदेश प्यार वाला
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
Good Morning!!
नयी-नयी सुबह, नया-नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…
सुप्रभात!!
Good morning shayari in hindi font
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो, चहेकते परिंदों की आवाज़ हो।
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो।।
गुड मॉर्निंग…
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए
सुप्रभात!!
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ आपकी
मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है! ―
गुड मॉर्निंग
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन
अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है ।
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो !!
good morning shayari in hindi 140
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पंछी डाली पर नही अपने पंखों पर भरोसा करता है।
‼ आपका दिन शुभ हो ‼
"सुप्रभात"
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे .
‼ सुप्रभात ‼
ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशिया आज आपके पास है
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो
!!सुप्रभात!!
आज का शुभ प्रभात सुविचार
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ...
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ...
!!सुप्रभात!!
मै रात भर जन्नत की सैर करता रहा,
सुबह उठकर देखा तो मॉं के कदमों में था
सूरज निकल रहा है पूर्व से, दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से
“आपका दिन अच्छा जाए हमारे सुप्रभात से”...
सुप्रभात!!
good morning meri jaan shayari
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरणों के बीच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा…
सुप्रभात!!
अभिमान किसी को उपर उठने नहीं देता
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता !!
Good Morning!!
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है,
चॉद को रात का मेहमान बनाया है।
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का,
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी अभी बताया है।।
!!Good Morning!!
शबनम की बूंद फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है।
हो जाऐं आप भी इसमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।।
!... गुड मॉर्निंग... !
अर्ज किया है...!! चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है....!!!
ऐसे खो जाते हैं तेरे खयालों में कि, अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है...
...Have a nice day...
शिकायते बहुत हैं तुझसे ऐ जिंदगी
पर चुप इसलिए हूं, क्योंकि जो तूने दिया है
वो बहुतों को नसीब नहीं होता...!!!
Good Morning!!
अपनी आँखें खोलो ताकि सूरज निकल सके,
फूल खिल सकें क्योंकि सभी तुम्हारी खूबसूरत
मुस्कान देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।
! सुप्रभात !
चॉंद की चॉदनी अलविदा कह रही है,
सुहानी सी हवा दस्तक दे रही है,
जरा उठाकर देखो नजरें अपनी
एक प्यारी सी सुबह आपको अलविदा कह रही है।
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है...
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है...
Good Morning!!
ए “सुबह” तू जब भी आना, सबके लिए बस “खुशियां” लाना...
हर चेहरे पर बस “हंसी” सजाना, हर आंगन में “फूल” खिलाना...
गुड मॉर्निंग
सुहानी सुबह शायरी
पग-पग सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटों का सामना...
जिन्दगी आपकी खुसियों से भरी रहे बस यही है हमारी मनोकामना…
!!Good Morning!!
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे..हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें।
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें।।
‼ आपका दिन शुभ हो ‼
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो..
Have a Nice Day…Good Morning…
हमें आपसे आशा हैं कि आपको हमारे द्वारा लाये गए Good Morning Shayari पसंद आई होंगी । आपको ये सभी गुड मॉर्निंग शायरी दिल से कैसी लगी , आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आपके पास हमारें लिए कोई सुझाव तथा सलाह हो तो भी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
हमें आपसे आशा हैं कि आपको हमारे द्वारा लाये गए Good Morning Shayari पसंद आई होंगी । आपको ये सभी गुड मॉर्निंग शायरी दिल से कैसी लगी , आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आपके पास हमारें लिए कोई सुझाव तथा सलाह हो तो भी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon