pehli barish shayari sawan mausam ki shayari
सावन की रिमझिम फुहार सबके दिलों में एक जोश और एक उमंग सी भर जाती है ,सावन की फुहार सब के दिलो को अपनी बूंदों से भीगा देती है ये बारिश. का मौसम ऐसा है जिससे शायद ही कोई ऐसा है जो इसकी स्पर्श से बचा हो . दोस्तों तो लीजिये आज की यह पोस्ट बारिश के मौसम पर लाये हैं.यह पोस्ट खाश बारिश, मौसम, बरसात और रिमझिम फुहार पर आधारित हैं और आप इस आर्टिकल में पा सकते हैं एक से बढ़ कर एक बारिश से जुडी शायरिया जिसे आप अपने चाहने वालो को तोहफें के रूप में Whatsapp और Facebook पर Share कर सकते हैं.
सावन की रिमझिम फुहार सबके दिलों में एक जोश और एक उमंग सी भर जाती है ,सावन की फुहार सब के दिलो को अपनी बूंदों से भीगा देती है ये बारिश. का मौसम ऐसा है जिससे शायद ही कोई ऐसा है जो इसकी स्पर्श से बचा हो . दोस्तों तो लीजिये आज की यह पोस्ट बारिश के मौसम पर लाये हैं.यह पोस्ट खाश बारिश, मौसम, बरसात और रिमझिम फुहार पर आधारित हैं और आप इस आर्टिकल में पा सकते हैं एक से बढ़ कर एक बारिश से जुडी शायरिया जिसे आप अपने चाहने वालो को तोहफें के रूप में Whatsapp और Facebook पर Share कर सकते हैं.
![]() |
barish ke status or sms |
बारिश के पानी को अपने हाथ में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते हैं और
जितना न समेट पाये उतना हम आपको चाहते है।
कहीं फिसल ना जाओ
ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और
मुहब्बत का भी..!!
भीगे मौसम की भीगी-सी शुरुआत,
भीगी-सी याद भूली हुई बात,
वो भीगी-सी आँखे वो भीगा हुआ साथ,
मुबारक हो आपको
आज की खूबसूरत बरसात ।।
aaj mausam hai suhana shayari
खयालों मे वही, सपनो मे वही,
लेकीन उनकी यादों मे हम थे ही नही,
हम जागते रहे दूनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी,
जो हमारे साथ रोती रही ।
barish me bhigna shayari
![]() |
aaj mausam hai suhana shayari |
सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है,
अगर हो इज्जाजत तो मांग लू तुम्हे ?
बेसन की रोटी, निम्बू का अचार,
दोस्तों की ख़ुशी, अपनों का प्यार,
सावन की रैन,किसी का इंतज़ार,
मुबारक हो आपको, बारिश की बहार,
। हैप्पी रैनी डे।
Read more also-
हवा भी रूक जाती है,
कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी
उसे छूने को करती है, बहाने।
barish me bhigna shayari
![]() |
barish me bhigna shayari |
बारिश और मोहबत
दोनों ही यादगार होते हे,
बारिश में जिस्म भीगता हैं,
और मोहबत में आँखे
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक,
जमाने में हर बात होती,
तो बस मैं होता वो होती,
और सारी रात बरसात होती।
दर ओ दीवार पे शक्लें सी बनाने आई,
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई !!
कहीं फिसल न जाऊं
तेरे खयालों में चलते चलते,
अपनी यादों को रोको
मेरे शहर मे बारिस हो रही है...!!!
Read more also-
**बारिश की तरह
तुम बरसती रहो हम पर…!
मिट्टी की तरह हम भी महकते चले जाएँ…!!**
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा
कि मैं कितना प्यार करता हूँ तुम्हे,
तो गिन लो
बरसती हुई इन बूँदो को तुम……!!!!!!
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है
किस छत को भिगोना है !!
mausam hai aashiqana shayari
Pehli barish shayari sawan mausam ki shayari
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छूकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी ।
काश आप जिनको चाहते हो
उनसे मुलाकात हो जाये,
ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये,
आप का हाथ उनके हाथ में हो,
और रिमझिम सी बरसात हो जाये ।
मैंने उस से पुछा क्या धुप मे बारिश होती है,
ये सुन कर वो हँसने लगी,
और हँसते हँसते रोने लगी,
फिर धुप में बारिश होने लगी...!!!
पहन लो तुम ‘रेन कोर्ट’ तुमसे यही है,
हमारी गुज़ारिश,
मुबारक हो आप सबको बारिश।
ऐ बारिश ज़रा थमके बरस,
जब मेरे यार आ जाये तो जमके बरस,
पहले न बरस की वो आ न सके,
फिर इतना बरस की वो जा न सके।।
बारिश की बूंदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
bin mausam barsaat shayari in hindi
![]() |
bin mausam barsaat shayari in hindi |
बारिश की बूंदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इसमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
मौसम है बारिश का
याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से
याद तुम्हारी आती है।
subah ki barish shayari
क्या मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
एक जादू सा छाया है,
तुम घर से बहार मत निकलना ,
वरना लोग कहेंगे
बरसात हुई नहीं,
और मेंढक निकल आया है।
Read more-
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है,
पलकों को छूते हीसीधा दिल पे असर होता है,
महका महका सावन आज इस दिल को बहका रहा है,
गुमसुम सी नजरों को आज ये प्यार करना सिखा रहा है।
ये हुस्न ए मौसम, ये बारिश, ये हवाएं, लगता है,
मोहब्बत ने आज किसी का साथ दिया है…!!!
क्या तमाशा लगा रखा है, तूने ए-बारिश..!!
बरसना ही है तो जरा जम के बरस,
वैसे भी इतनी रिमझिम तो
मेरी आँखो से रोज हुआ करती है।
जब बारिश होती है तुम याद आते हो,
जब काली घटा छाये तुम याद आते हो,
जब भीगते है हम बारिश में तुम याद आते हो...!!
बताओ मेरी छतरी कब वापस करोगे???
barish sms in hindi 140
छत टपकती है उसके कच्चे घर की,
वो किसान फिर भी बारिश की दुआ करता है।
अगर भीगने का इतना ही शौक है बारिश में,
तो देखो ना मेरी आँखों में..??
बारिश तो हर एक के लिए होती है,
लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है।
इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो
याद करना बरसात बनकर बरस जायेंगे।
आज तो बहुत खुश हो गए आप?
क्योकि, बारिश जो हो रही है,
और बारिश मैं तो,
सभी मेंडक खुश होते हैं,
। हैप्पी मानसून।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
गिरा दे जितना पानी है
तेरे पास ऐ बादल,
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी
तेरे बरसने से नही।
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है
एक वह
हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं...!!!
आज दिन भर बारिश होने की संभावना है,
कृपया अपने दिमाग वाली जगह को प्लास्टिक से ढक लो,
क्योकि खाली जगहों में पानी जल्दी भरता है।
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम
आज के बाद क्योंकि,
किचड़ हो गया है,
बरसात के बाद..!!
बादलों को आता देख मुस्कुरा लिया होगा,
कुछ न कुछ मस्ती में गुनगुना लिया होगा,
ऊपर वाले का शुक्र अदा किया बारिश के होने से,
के इस बहाने तुमने नहा लिया होगा...।।।
बहुत दिनों से थी ये आसमान की साजिश,
आज पुरी हुई उनकी ख्वाहिश,
भीग लो अपनों को याद कर के,
मुबारक हो आपको साल की ये पहली बारिश ।
मजबूरियॉ ओढ के निकलता हूं
घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है
बारिशों में भीगनें का।
ये बादल ये बिजली सिर्फ आपके लिए है,
ये मौसम ये हवा सिर्फ आपके लिए है,
कितने दिन बीते आपको नहाये हुए,
ये बेवक़्त बारिश सिर्फ आपके लिए है।
तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
काले स्याही बादल ने भी
बस यूँ ही बहलाया मुझे...!!!
आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है,
लेकिन तुम जैसा नहीं।
कुछ लोगों का दिल जीत लिया
आकर इस बरसात ने,
और कुछ इस सोच में डूबे हैं,
की आज वो सोयेंगे कहाँ...???
वो मेरे रुबरु आया भी तो
बारीशों के मौसम में,
मेरे आंसु बह रहे थे और
वो बरसात समझ बैठा !!
भीगेँगे जो किसी रोज हम
मोहब्बत की ‘बरसात’ में..
फिर कमज़ोर से इस दिल को
इश्क का ‘बुखार’ पक्का है..!!
पता नही ऐसा क्या हे इस बारिश में..??
जितनी ज़्यादा बरस रही है,
उतना ही तुम याद आ रहे हो ।
3 comments
Click here for commentsNo more live link in this comments field
ReplyNo more live link in this comments field
ReplyNo more live link in this comments field
ReplyPlease do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon