थक गया हूँ ऐ ज़िन्दगी शायरी,thak gaya hu aye zindagi shayari

थक गया हूँ ऐ ज़िन्दगी शायरी,thak gaya hu aye zindagi shayari 
thak gaya hu aye zindagi shayari
 thak gaya hu aye zindagi shayari 

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
आँखों में दोस्तो जो पानी है
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है |
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं
क्या आपकी भी यही कहानी है ||
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀



🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआओ मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀



🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को


🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
दोस्त दोस्त से खफा नहीं होता,
प्यार प्यार से जुदा नहीं होता,
भुला देना मेरी कुछ कमियों को,
क्यूंकि इंसान कभी खुदा नहीं होता |
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍

Read this also-प्यार में धोखा खाई हुई शायरी 2020,बेवफा दोस्त शायरी
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो…..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍




🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे|
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

थम के रह जाती है जिन्दगी तब जब जम के बरसती हैं पुरानी यादें
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍




🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
बिना पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे
हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना
बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


धुंध में लिपटी जिंदगी शायरी
धुंध में लिपटी जिंदगी शायरी
धुंध में लिपटी जिंदगी शायरी


🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
कितने ही वादे करवालो,हसीनाओं का क्या जाने वाला
अभी जैसा चाहो उन्हें नचाओ, उनका क्या जाने वाला
कुछ दिन और बचे हैं जितनी चाहो खुशी मनालो
फिर तो रोना ही रोना है ईश्वर भी नहीं बचाने वाला
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


Read this also-Rulane wali shayari,दिल को हिला देने वाली dard bhari shayari

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता |…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀





🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही…….
हम सबको भुला सकते है आप को नही…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

जिंदगी से मायूस शायरी
जिंदगी से मायूस शायरी
जिंदगी से मायूस शायरी


🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
जादू है उसकी हर एक बात मे,
याद बहुत आती है दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे…
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀




🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने……………
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

Read this also-दिल को छू लेने वाले स्टेटस 2020,बेहतरीन लव शायरी SMS 2020


🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


उलझी जिंदगी शायरी
उलझी जिंदगी शायरी
उलझी जिंदगी शायरी



🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍





🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो,
और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो.
अगर इज़हार करना नही सीखा तो,
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो….
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


Read this also-khatarnak attitude shayari,khatrnak dadagiri shayari or status

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


 गम में मुस्कुराना शायरी

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀
कभी कभी जीवन में ऐसे पल भी आते है.
कुछ हसीन ख्वाब आँखों में आकर एक नया दर्द दे जाते है.

मन के कोरे कागज पर वो अरमानों की तस्वीर सजाते है.
मन खुशियों से भरकर आँखों में आंसू दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….

दिल के सूने आँगन में आशाओं के फूल खिलाते है.
बंद पड़े साजों को वो गीत नया दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….

दिल की अँधेरी दुनिया में एक चिराग नया जलाते है.
प्यार की बारिश करके वो इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍






😎👈 👦Hum ❔किसी भी 🏠गली से 🚶गुजरते Hai.. 
तो 😉Line देने 😍वाली 👧लडकियाँ कम Aur 🙏इज्जत देने वाले
 👱DOST 😍ज्यादा मिलते Hai..



ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं😍 😍
Previous
Next Post »

Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon

रक्षाबंधन के ऊपर शायरी raksha bandhan ke liye shayari

रक्षाबंधन के ऊपर शायरी raksha bandhan ke liye shayari भाई - बहन का ये पवित्र बंधन ऐसा है जो सब रिश्तों में सबसे अलग होता है| इस प्यारे से ...