Friendship Day की शायरी , Promise Day की Shayri , Love Shayri , Mother Day की Shayri||
प्यार एक अहसास है मोहब्बत एक सादगी और जिसने प्यार किया है वो बखूबी जनता है इश्क़ की जुबान को इश्क़ करना बुरा नहीं है लेकिन उसे निभाना बड़ा ही मुश्किल है दोस्तों अगर आप किसी से प्रॉमिस करे तो उसे पूरा करने की कौशिक अवश्य करे\ प्यार की कुछ खट्टी कुछ मीठी यादो को ताजा करे ोे अपने पार्टनर को प्रॉमिस किया हुआ वादा निभाने की पूरी कोशिश करे इसी को प्यार कहते हैदोस्तों \अपने प्यार को कभी धोखा न दे न ही उसका दिल तोड़े एक दूसरे की रिस्पेक्ट करे और अपने प्यार को और आगे लेकर जाये आज \promise Day के ऊपर कुछ जाने माने कवियों की शायरी पेश करते है जो आपको और आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगी
1 आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए
वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए
लाला माधव राम जौहर
2 ये वादा है हमारा न छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूल कर तो
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!
3 तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता
मिर्ज़ा ग़ालिब
4 वफ़ा करेंगे और निभाएंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
दाग़ देहलवी
5 एक एक बात में सच्चाई है उसकी लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है
कफ़ील आज़र अमरोहवी
6 बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मै अंधेरे में भी तेरा उजाला बन जाऊंगा !!
Happy Promise Day
7 आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए'तिबार किया
आदतन हम जीते रहे तेरी वफ़ा के सहारे
आदतन तूने हमें हमें ख़ाख़ में मिला के छोड़ दिया ।।।
9 तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा
शहरयार
10 तूने क्या खुशी दी है मुझे जो तुझे याद रक्खूँ
तेरा प्यार का दर्द लेकर क्या अब सारी उम्र तड़पुं।\।
11 वफ़ा की राह में कांटे ही कांटे मिले है दोस्तों
हम तो फूलों की चाहत रखने वालों में थे |||
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon