![]() |
beautiful hindi love shayari |
heart touching love shayari in hindi for girlfriend and boyfriend
इश्क़ वो खुदा का दिया हुआ तोहफा है जो हर किसी को नसीब नहीं होता अगर आप को ये तोहफा मिला है खुदा का तो इसकी कदर करो और अपने प्यार को पाने की हर संभव कोशिश करो किसी को कभी धोखा मत देना ये वो दर्द होता है जो ताउम्र सीने में छुपा रहता है और हर वक्त इसकी तीस उठती है दोस्तों हम तो यही कहेंगे की प्यार करो तो निभाना वार्ना मत करो किसी से प्यार\ अपने प्यार को रूठने और मनाने के लिए हम " शायरी दिल से" में ऐसी ही कुछ सुनी और कुछ बिन सुनी दिल से निकली हुई शायरिया लेकर आते है और आज भी ऐसी ही शायरिया लाये है जो आपके दिल को छू जाएँगी तो चलिए आगे पढ़ते है |
इश्क़ में धोखे की शायरी
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता ,किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता
आखरी बार देख लो इस चेहरे को ,क्योंकि बार बार कफ़न उठाया नहीं जाता ।।
![]() |
sad love shayari in hindi for girlfriend |
अब कोई नहीं आएगा जिंदगी में तुम्हारे सिवा
हां एक बस मौंत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।।
ise bhi padhe - romentic shayri ,love shayri, girlfriend shayri ,dhokha shayri ,ma ke liye shayri ,pita ke liye shayri ,dosti shayr
ऐ मेरे दिल मत कर तू इतनी मोहब्बत किसी से ,इश्क़ का दर्द तू सह नहीं पायेगाiएक दिन टूट कर बिखर जायेगा तू अपनों के ही हाथों से ,किसने तोडा है ये भी कह नहीं पायेगा । ।
हमें पता था की तेरी मोहब्बत के जाम में जहर है
लेकिन तूने इतने प्यार से पिलाया हमको हम ठुकरा भी नहीं पाए ।।
कसूर तो था इन इन निगाहों का ,जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठान राखी थी ,पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी ।
ise bhi padhe -माँ के लिए बनाई गई है ये शायरी-माँ जन्नत है, खुदा है मेरी प्यारी माँ (माँ की ममता)
इश्क़ में मोहब्बत की शायरी
हमे भी याद रखना जब लिखो ,तारीख ऐ वफ़ा की
के लुटाया है हमने भी सकून इश्क़ में अपना भी ।
हर साये की हुआ करती है क़द्र उसके खो जाने पर
तुम उन्हें याद करोगे एक दिन ,जो अभी तुम याद नहीं
ईद की शायरी
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम दे देनाखुसी का दिन और हंसी की शाम दे देना
जब वो देखे तुझे बहार आके,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना तो ।
2019 Bhai Dooj Shayari - भाई दूज शायरी हिंदी में
बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
कोई खुद से भी प्यारा होता है ,कोई दर्दे दिल का सहारा होता है
जरुरी नहीं है जिंदगी सिर्फ अपने लिए ही प्यारी हो कोई जिंदगी से भी प्यारा होता है । ।
इश्क़, मोहब्बत की शायरी
बागों में फूलों की खुशबू संग हो ,सूरज की पहली किरण में सातों रंग हो
आप जब भी खोलों अपनी पलकों को उसमे दुनिया की सारी खुशियों के रंग हो ।।
दुनिया ख़त्म हुई और फासले सिमट से गए ,कितना खुशनुमा हो गया ये जहां
जितना आप करीब आते गए हमारी रूह में आप जैसे जैसे समाते गए ।।पिता के लिए शायरी
वो निकल जाता है कमाने सुबह और रात को आता है लौटकर
जबतक खुद पर न आये बाप की मेहनत औलाद कोकहाँ समझ आती है ।।
युहीं नहीं उसका स्थान ईश्वर के बाद होता है \
पिता की डांट मार में भी उसका आशीर्वाद होता है ।।
साथ निभाने वाले ने बहुत साथ दिया ,खाक करने वालों ने बहुत ख़ाक किया
चलो ये तो सब ठीक है मुझे ये तो बताओ मेरे अपने चाहने वाले ने क्यूं राख किया ।।
गर्लफ्रेंड के लिए शायरिया
![]() |
love shayari in hindi for girlfriend |
तुम किसी की जीने की वजय बन सकते हो, मुश्किल है पर कोशिश किया करो
जब जहां मौका मिले वक्त बेवक़त जरा सा मुस्कुरा दिया करो ।।
मेरी कामयाबी को देखकर हैरान है बहुत से लोग
मगर मेरे पाँव में छालेनहीं देखे किसी ने ।।
मेरी साँसों में समाया भी बहुत लगता है
लेकिन क्यों वो शक्श पराया भी बहुत लगता है ।।
हमारी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे लोग कभी
लेकिन अब हमारी नफरतों के चर्चे ज्यादा सुनाई देते है ।।
गुस्ताख़ दिल ये फूलों से इंकार कर बैठा
मंजिल की तलाश में बेखबर सफर से ही प्यार कर बैठा ।।
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon