Beautiful hindi bewafa shayari,बेवफाई हिंदी शायरी
ishq mohabaat kana aasan hai use nibhana utna hi mushkil hai dosto agar kisi se mohabatt karo to sachhi mohabat karna kisi ke saath time paas mat karo kyonki isme dono ka time barbaad hota hai
or kisi se mohabbat karo to use paane ki chahat bhi rakho doston | agar esa hi sachha ishq aapne kiya hai
ya sachhe pyaar me aapka dil tuta hai, hai ya fir apka pyaar aapse rutha hai ,to apne pyaar ko aap asaani se mana loge hamari dil se nikli huui shayri se "Shayri dil se "me Beautiful hindi bewafa shayari,बेवफाई हिंदी शायरी lekar aate hai jo dil se nikle or dil ko hi choo jaye beautiful hindi love shayari
beautiful hindi love shayari |
बेवफा शायरी हिंदी में
शायरी गर्लफ्रेंड के लिए
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं,
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते है.
हम जिनके दीवाने है
हम जिनके दीवाने है वो गैरों के गुण गाते थे,
हमने कहा आपके बिन जी ना सकेंगे,
तो हंस के कहने लगे, के जब हम ना थे तब भी तो जीते थे..
आपकी याद भी उस वक्त आती है
शाम होते ही दिल उदास होता है
टूटे ख्यालो के शिवा कुछ ना पास होता है
आपकी याद भी उस वक्त आती है
जब आपका मोबाइल स्विच आफ होता है , By_mohit kumar.
उम्र भर हम आपको याद आएंगे .
. दुनिया में अकेले आये है . अकेले ही जायेंगे .
लाये है यादें यही देकर जायेंगे ,
पर यांद भी ऐसी दे जायँगे की उम्र भर हम आपको याद आएंगे .
khoobsurat chehra shayari
ज़िंदगी को मोहब्बत बना दे .!
अगर हम कहे और वो मुस्कुरा दे ,
उनकी हसी के लिए हम ज़िंदगी लुटा दे ,
हर एक मोड़ को खुसियो से सजा दे ,
चलो ज़िंदगी को मोहब्बत बना दे .!
क्यों खास है
आज खुदा ने फिर पूछा हस्ते हुए चेहरा उदास क्यों है ?
तेरी आँखों में ये प्यास क्यों है ?
जिनके पास तेरे लिए वक़्त ही नहीं
वही तेरे लिए क्यों खास है ?
,
आज लबों से दिल की बात हो जाने दो ।
क़बूल आज दिल की मुलाकात हो जाने दो
तन्हा चले जा रहे हो इस जिंदगी के सफर में ,
जरा दो पल हमको जरा साथ हो जाने दो
उनको मोहब्बत है i
बेखुदी की ज़िन्दगी हम जिया नहीं करते ,
दुसरो से छीनकर हम पिया नहीं करते
उनको मोहब्बत है तो आकर इज़हार करें ,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते ।।!!
इसे भी पढ़ें - MERRY CHRISTMAS WISHES SHAYARI IN HINDI-मेरी क्रिसमस संदेश 2019
किसी के प्यार का अंदाज़ा
अगर किसी के प्यार का अंदाज़ा लगाना हो तो
उसकी नाराज़गी एक बार देख लो.. कुंकि जितनी
शिद्दत से इंसान नाराज़गी दिखता है.
उतनी ही शिद्दत उसके प्यार में होती है
इसे भी पढ़ें -HEART TOUCHING LOVE SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND AND BOYFRIEND
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।..
तेरी परछाई बन मैं तेरे
जब हो तुझे मेरी जरुरत मैं हाज़िर हो जाऊ
जीवन में हो जब बुरा वक़्त मैं साथ निभाऊ
ख़ुशी मिले तुम्हे जब इस जहाँ में मैं पीछे खड़ा हो मुस्कुराऊ
जीवन में हर वक़्त तेरी परछाई बन मैं तेरे साथ चलता जाऊ.
बेवफा शायरी 2020
इसे भी पढ़ें - bewafa quotes shayari in english for girlfriend and boyfreind
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत
काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो
की मेरी कबर पे बना उनका घर हो
वो जब सोये ज़मीन पर मेरे सीने से लगा उसका सर हो!!!!
किसी से प्यार मत करना।.
किसी भी इंसान पे यु एतबार मत करना,
तोड़ देँगे तुम्हारा दिल कभी इजहार मत करना,
मर जाना किसी दोस्त की दोस्ती पे,
पर भूल कर भी किसी से प्यार मत करना।.
इसे भी पढ़ें -romentic shayri ,love shayri, girlfriend shayri ,dhokha shayri ,ma ke liye shayri ,pita ke liye shayri ,dosti shayri
जो गम मे भी हंसते-मुस्कराते है।.
आंसू की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आंसू बहाते है।
आंसुओं की कीमत उनसे पूछो,
जो गम मे भी हंसते-मुस्कराते है।.
रात की सरगोशियाँ तेरी नजरो
मेरी मेंहदी की महक तेरे तन से मिलेगी,
जद्दोज़हद में उतरी एक पायल तेरे दामन से लिपटी मिलेगी.
.. सुबह की हया के साथ खुलेगी जब पलके मेरी,
रात की सरगोशियाँ तेरी नजरो में मिलेगी.
न जाने कि किस गली से आ जाये
हर शाम हमने चिरागों से सजारखी है,
अफ़सोस ये है शर्त हवाओँ से लगा रखी हैं।
न जाने कि किस गली से आ जाये हमारे मेहमान,
हमने हर गलीफूलो से सजारखी है।।
अब खूद का पता पायें कैसे?
है धूंध से लिपटी हर राहें खोई , मंजिल का पता पायें कैसे?
बडी खामोश है बेबसी, नि:शब्द है, शब्दों का पता पायें कैसे?
हर रात तेरी यादों का कहर ढाती आयी, कातिल है अंधेरा, सुबह का पता पायें कैसे?
उलझनें रिश्तों की कुछ ऐसी पायी, खो चूके है, अब खूद का पता पायें कैसे?
इसे भी पढ़ें - माँ के लिए बनाई गई है ये शायरी-माँ जन्नत है, खुदा है मेरी प्यारी माँ (माँ की ममता)
जुदाई शायरी
वक्त के पन्ने पलटकर फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर
. अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है…
तेरा साया तो नजर आएगा.
.. निकलते है तेरे आशिया के आगे से,
सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही
तेरा साया तो नजर आएगा.
जिसे प्यार करता हूं मैं
मेरे दिल में झांक कर देखिए जरा इक चांद आपसा नजर आएगा चेहरा जिसे प्यार करता हूं मैं आपके आईने में नजर आएगा
दिल तडप कर रोता है
मुस्कराती है जिन्दगी दिल कुछ कहता है,
जब चोट तुम्हे लगती है तो दर्द मुझे होता है,
जब याद तेरी आती है तो दिल तडप कर रोता है, By_mohit kumar
इसे भी पढ़ें - shayri love ,shayri ruthe hue mahboob ko manaane ki shayri ishq me khaye dhokhe ki
आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती
और आपसे मुलाकात हमारी ना होती
ना देखते सपनो मे तो इतनी बेकरार हालत हमारी ना होती ,
.
Please do not enterany spam link in tha comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon